Motivational speech in hindi मन के हारे हार है मन के जीते जीत।

 मन के हारे हार है मन के जीते जीत।
यह कहावत बड़ी प्रचलित है और आप सभी ने जरूर सुनी होगी आज मेरी पोस्ट इसी कहावत के बारे में ही है
चलिए शुरू करते हैं
 मन यानी कि अवचेतन मस्तिष्क या अंग्रेजी में इसको सबकॉन्शियस माइंड भी कहते है। आप तब तक नहीं हारते जब तक आप अपनी हार नही मान लेते जब आप अपनी हार को स्वीकार करते हैं तो आपके अवचेतन मस्तिष्क में यानी कि मन में यह विचार आ जाता है कि यह मुझसे नहीं होगा और मन उस बारे में आपको ढेर सारे विचार और तर्क दे देगा कि ,"यह कार्य नहीं हो सकता" और  आपके मन में ढेर सारे नकारात्मक विचार आएंगे उस काम को करने की सारी इच्छा ही आपके मन में समाप्त हो जाएगी और आप अपने  लक्ष्य से चूक जाएंगे।
 चलिए एक प्रयोग अपने अवचेतन मस्तिष्क  यानी मन के साथ करके देखिए आप अपने किसी एक दोस्त के बारे में सोचें पहले उसकी अच्छाइयों के बारे में सोचें उसने आपके साथ क्या-क्या अच्छा किया है वह आपका दोस्त कितना अच्छा है अब आप देखेंगे कि आपके मस्तिष्क में उससे जुड़े हुए विचार ही आ रहे हैं आपका मस्तिष्क यह साबित करने पर तुला है कि आपका दोस्त कितना अच्छा है उसने आपके लिए कितना कुछ किया है। अपने दोस्त के बारे में अभी आपको सिर्फ अच्छे विचार ही आएंगे क्योंकि आपने अपने मस्तिष्क को  अच्छे विचार ही भेजे हैं
 चलिए अब इसका उल्टा करते हैं हर इंसान से कुछ गलतियां होती हैं आप अपने अब दोस्त की बुराइयों के बारे में सोचें कि उसने आपके साथ क्या-क्या गलत किया है अब आप देखेंगे कि आपका मस्तिष्क सारी बुरी बातें आपको बता रहा है यह आपके दोस्त ने अपने साथ कब-कब क्या क्या बुरा किया है और यह विचार आपको दुख और गुस्सा भी दिला रहे हैं अभी आपने देखा की जब हमने अच्छा सोचा तो अच्छे विचार आए जब बुरा सोचा तो  बुरे विचार आए।
 यही इस कहावत का अर्थ है जब आप अपने मन से यह कहते हैं या यह मान लेते हैं कि मैं हार गया तो आप हार गए और आपके मस्तिष्क में उसी तरह के विचार आने लगेंगे जो आपको आगे नहीं  बढ़ने देंगे ।
अब आप कहेंगे की समस्या तो बता दी  इसको ठीक कैसे करें।
मन में हमेशा अच्छे और बुरे विचार आएंगे। यह 1 दिन में सही नहीं होगा बस इस पर आपको ध्यान देने की जरूरत है ।समस्या के बारे में बहुत ज्यादा सोचेंगे तो निराश होंगे। हमेशा समस्या के बारे में नहीं उस समस्या के समाधान के बारे में सॉल्यूशन के बारे में सोचना चाहिए,अब क्या करना है क्या किया जा सकता है इस पर विचार करना चाहिए।
जिस तरह से सिक्के के दो पहलू होते हैं उसी तरह से हर बुरी चीज में कुछ अच्छी चीज भी जरूर होती है जैसे ही आप उन अच्छी बातों के बारे में सोचेंगे वैसे ही आपके मन में अच्छे विचार आने लगेंगे और आप अपने लक्ष्य को फिर से प्राप्त करने की  इच्छा होगी
 इस पृथ्वी पर जितने महान पुरुष हुए वह सभी अपनी गलतियों से बार-बार सीखते रहे हैं और वह कभी भी हार नहीं मानते। एडिसन जिन्होंने बल्ब का आविष्कार किया लगभग 10000 बार फेल हुए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, उन्होंने कहा कि मैंने 10000 तरीके ऐसे खोज निकाले जिनसे बल्ब नहीं बनता।अगर वह हार मान गए होते आज बल्ब का आविष्कार हमारे सामने नहीं होता।
 मन की शक्ति असीम है और इस मन की शक्ति का प्रयोग करके आप अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं हमेशा चुनौतियों के लिए तैयार रहें उनका डटकर मुकाबला करें यह चुनौतियां सब के जीवन में आती हैं इनसे निराश नहीं होना इनका मुकाबला करना है। आप यह सोचे कि मैं कैसे आगे बढ़ सकता हूं मैं अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या कर सकता हूं या जो भी आपका प्रश्न हो आप बिल्कुल शांत बैठ कर जब आप इस तरह  सोचते हैं चिंतन मनन करते हैं तो आपको अपनी समस्याओं का समाधान जरूर मिलता है।
 बस जरूरत है आपको अपने मस्तिष्क में अच्छे विचारों को रखने की जिससे आप मोटिवेट रहे और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें
जिस तरह से मन में नकारात्मक बातें आती हैं उसी तरह से मन में आपको सकारात्मक बातों को पहुंचाना है क्योंकि  बुरी बातें तो अपने आप  आ जाती हैं  लेकिन अच्छी बात सोचने के लिए  आपको प्रयास करना पड़ेगा इसीलिए आपको अपने आसपास एक सकारात्मक माहौल बनाना चाहिए इसके लिए आप अच्छी किताबों को पढ़ सकते हैं यूट्यूब पर काफी सारे मोटिवेशनल वीडियोस देख सकते हैं। जब भी हम कोई एक किताब पढ़ते हैं तो उस लेखक के विचारों से जुड़ जाते हैं उन  सकारात्मक विचारों को अपने अवचेतन में भेजते रहते हैं जिससे हमारे मन में सकारात्मक विचार उत्पन्न होते हैं क्योंकी जैसा बीज डालेंगे वैसा ही फल उत्पन्न होगा। अपने मन में अच्छे विचारों को जगह देंगे तो अच्छे विचार आएंगे। जिस प्रकार से शरीर को भोजन की आवश्यकता है उसी प्रकार से मन को अच्छे और सकारात्मक विचारों की आवश्यकता है ताकि वह नकारात्मक एवं बुरे विचारों से आपको सकारात्मक विचारों की तरफ ले जा सके
 Badamotivation.com इसी सकारात्मक पहल और अच्छे  विचारो द्वारा आप सबको मोटीवेट करता है यहां आप मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल स्पीच मोटिवेशनल स्टोरीज पढ़ सकते हैं और उनसे सीख सकते हैं।
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

Comments

Popular posts from this blog